दिल्ली एक नामी स्कूल के टीचर ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है | आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है | बताया गया है कि टीचर सैलरी को लेकर परेशान चल रहे थे और लेबर कोर्ट में इससे जुड़ा कोई मामला भी चल रहा था | घटना एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली के मंगोलपुरी में सामने आई है | पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. टीचर लंबे समय से मंगोलपुरी में रह रहे थे |