15 साल बाद ट्रेन में सफर करेंगे भारत के कोई राष्ट्रपति , शाही ट्रेन कल शाम पहुंचेगी कानपुर

Home Category राष्ट्रीय 15 साल बाद ट्रेन में सफर करेंगे भारत के कोई राष्ट्रपति , शाही ट्रेन कल शाम पहुंचेगी कानपुर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को ट्रेन से उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित अपने जन्मस्थान पहुंचेंगे। वहां वह अपने दोस्तों और स्कूल के सहपाठियों से मुलाकात करेंगे।

बताया गया है कि राष्ट्रपति के आने के एक घंटा पहले और एक घंटा बाद तक कानपुर सेंट्रल के चार प्लेटफॉर्म पर आवागमन बंद रहेगा। 15 साल के अंतराल के बाद यह पहली बार है, जब कोई राष्ट्रपति ट्रेन से यात्रा करेगा।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, वह पहले ही जाना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण संभव नहीं हो पाया। राष्ट्रपति कोविंद की विशेष ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 25 जून को चलेगी और शाम को कानपुर पहुंचेगी। विशेष ट्रेन के दो ठहराव होंगे। पहला झिंझक और दूसरा कानपुर देहात का रूरा, जहां राष्ट्रपति अपने पुराने परिचितों से मुलाकात करेंगे। दोनों ठहराव उनके गांव परौंख के पास ही रखे गए हैं। 

[Social Media Share Text/Image]
satta king 786