कर्नाटक में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा | मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ओर से राजभवन को सात नाम भेजे गए हैं, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी | मंत्री बनने वालों में मुर्गेश निरानी, उमेश कट्टी, अंगारा, योगेश्वर, अरविंद लिम्बावली, एमटीबी नागाराज और शंकर शामिल हैं | केंद्रीय नेतृत्व ने इन नामों पर मुहर लगाई है |